नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राजस्थान रॉयल्स का अब तक का प्रदर्शन काफी कमतर रहा है। आरआर ने अभी तक सिर्फ दो मैच में जीत हासिल की है और सात मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
आरआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब सभी मैचों में जीत की जरूरत होगी और इसकी शुरुआत उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ करनी होगी। सोमवार को राजस्थान अपने घर पर गुजरात टाइटंस के साथ दो अंकों की लड़ाई के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं, दूसरी ओर जीटी आरआर को हराकर अंक तालिका में टेबल टॉप बनना चाहेगी। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में धाकड़ शुरुआत की है। जीटी ने 8 मैच में 6 जीत और 2 हार के साथ प्वाइंट टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा बनाया हुआ है। जीटी का नेट रन रेट भी प्लस में है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब दोनों टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं। यह आईपीएल 2025 सीजन का 47वां मैच होगा। मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। पहले मैच में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया था।
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो गुजरात टाइटंस की टीम हमेशा से राजस्थान रॉयल्स पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए। जीटी को 6 और आरआर को 1 मैच में जीत मिली। जयपुर में जीटी ने खेले गए दोनों मैचों में आरआर को हराया है।
राजस्थान के लिए बीते कुछ मैचों में सबसे बड़ी परेशानी यह रही कि उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करने से चूक रही है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीजन में रन बना रहे हैं। 9 मैचों में जायसवाल के बल्ले से 300 से ज्यादा रन निकले हैं। सलामी बल्लेबाजों की ओर से मिली अच्छी शुरुआत को आरआर का मिडिल ऑर्डर बरकरार रखने में सफल नहीं रहा है। इसलिए, लक्ष्य के नजदीक पहुंचकर भी आरआर को हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन पूरी लय में हैं। हाल ही में वह ऑरेंज कैप की रेस के दावेदारों में भी हैं। साई के बल्ले से 8 मैचों में 417 रन आए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भी पर्पल कैप पर कब्जा किया था।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस