नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। आईपीएल ऑक्शन में अब तक कई दिग्गज खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा, तो कुछ बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे हैं, लेकिन इन सबसे अलग आईपीएल 2025 और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। इस बार कई बड़ी टीमों के कप्तान समेत बड़े नाम भी मेगा ऑक्शन में शामिल हैं। उम्मीद है कि उनके ऊपर सभी टीमें बड़ी बोलियां लगा सकती हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार ऑक्शन की लाइमलाइट बन सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का ऋषभ पंत को रिटेन न करना काफी हैरान करने वाला फैसला था। जबकि, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया। 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई अन्य बड़े खिलाड़ियों के साथ इन दोनों की भी नीलामी होगी। ऐसे ही उन 5 खिलाड़ी पर नजर डालते हैं, जो नीलामी में सबसे बड़ी खरीद हो सकते हैं।
ऋषभ पंत (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये)। पंत टीम में जो एक्स-फैक्टर लाते हैं, वह उन्हें नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ियों में से एक बना देगा। पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सहित कई फ्रेंचाइजी उनके जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाने को तैयार हैं। पंजाब और आरसीबी जैसी कुछ फ्रेंचाइजी के लिए, वह एक मजबूत कप्तानी विकल्प भी हो सकते हैं। हालांकि, यह देखना होगा कि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) नीलामी में उन्हें वापस खरीदने के लिए कोई प्रयास करती है या नहीं।
श्रेयस अय्यर (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये)। रिपोर्ट्स की मानें तो नीलामी में अय्यर को खरीदने के लिए डीसी 25 करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकती है। पंत के जाने के बाद, उन्हें एक कप्तान की जरूरत है और मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 2024 में केकेआर के खिताब जीतने वाले अभियान में एक कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था।
मोहम्मद शमी (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये)। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए फिटनेस एक मुद्दा बना हुआ है, यही कारण है कि गुजरात टाइटंस (जीटी) ने उन्हें रिटेन नहीं किया। शमी अभी भी एनसीए में अपना रिहैब कर रहे हैं। लेकिन जब वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो वह विश्व स्तरीय पेस गेंदबाज हैं और नीलामी में उन पर बोली लगाने की होड़ मच सकती है।
जोस बटलर (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये)। बेशक राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी नीलामी में उन्हें वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बटलर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, इसलिए कई अन्य टीमें भी इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज में दिलचस्पी लेंगी।
रचिन रविंद्र (बेस प्राइस, 1.5 करोड़ रुपये)। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस कीवी ऑलराउंडर को रिटेन नहीं किया, लेकिन रचिन अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। भारतीय परिस्थितियों में वह हाल ही में एक शानदार और दमदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उनकी बाएं हाथ की स्पिन एक बेहतरीन वैल्यू एडिशन है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएसके उनके लिए आरटीएम विकल्प का उपयोग करती है।
–आईएएनएस
एएमजे/एएस