जयपुर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना गुजरात टाइटंस (जीटी) से सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
इस मुकाबले में आरआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह महेश तीक्षणा और युद्धवीर सिंह चरक को शामिल किया गया है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने करीम जनत को आईपीएल डेब्यू का मौका दिया है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ का है। अब तक खेले गए 9 मैचों में से आरआर को सात में हार मिल चुकी है और टीम अंक तालिका में महज 4 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।
टीम को पिछले पांच मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। अगर आज राजस्थान को हार मिलती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो जाएगी।
दूसरी ओर, शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में है। जीटी ने अब तक 8 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। एक और जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा।
पिछली भिड़ंत में 9 अप्रैल को अहमदाबाद में गुजरात ने राजस्थान को 58 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन :- यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन :- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
–आईएएनएस
डीएससी/एबीएम