दुबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 2-1 की सीरीज जीत के बाद लेग स्पिनर राशिद खान ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया है।
राशिद ने तीन मैचों में 12 ओवर में कुल 62 रन खर्च कर एक-एक विकेट हासिल किया। राशिद श्रीलंका के वनिंदू हसारंगा से आगे निकलकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने फरवरी 2018 में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था और पिछले वर्ष नवम्बर तक नंबर एक स्थान पर थे।
राशिद के टीम साथी फजलहक फारूकी, जिन्होंने सीरीज में कुल पांच विकेट हासिल किये, 12 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
अफगानिस्तान के अब तीन खिलाड़ी गेंदबाजों में टॉप 10 में हैं। सीरीज में चार विकेट लेने वाले स्पिनर मुजीब उर रहमान आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
सीरीज में विश्राम पाने वाले पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम एक स्थान गिरकर बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान शादाब खान आलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग के साथ चौथे और गेंदबाजों में छह स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 की जीत के बाद भारत के शुभमन गिल बल्लेबाजों में 738 अंकों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के सुधार के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं।
आलराउंडर हार्दिक पांड्या 10 स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों में 76वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
–आईएएनएस
आरआर