नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को आई-लीग 2023-24 सीजन में सीधे प्रवेश के लिए दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसी जगहों से टीमों के प्रस्तावों के साथ पांच बोलियां मिली हैं।
एआईएफएफ को आई-लीग 2023-24 में सीधे प्रवेश के लिए वाईएमएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (कोलकाता), नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (पंजाब), निमिडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु), कॉन्टेनेट एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली) और बंकरहिल प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम) से पांच प्रस्ताव प्राप्त हुए।
टियर 1 की बोली दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु से, टियर 2 की बोली वाराणसी से और टियर 3 की बोली श्री भैनी साहिब गांव से आई। आई-लीग 2023-24 सीजन में कौन सी टीम भाग लेगी, यह तय करने के लिए वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा बोलियों तक पहुंचा जाएगा और समीक्षा की जाएगी।
बोलियों की घोषणा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की लीग कमेटी के बाद की गई, जिसकी अध्यक्षता लालघिंगलोवा हमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की।
लीग समिति की बैठक में हमार के साथ महासचिव डॉ शाजी प्रभाकरन, और समिति के सदस्य एम सत्यनारायण, आरिफ अली, डॉ किरण चौगुले, अमित चौधरी, कैटानो फर्नांडीस, रेजिनोल्ड वर्गीस और एआईएफएफ सीटीओ विन्सेंट सुब्रमण्यम उपस्थित थे।
–आईएएनएस
आरआर