भुवनेश्वर, 10 मार्च (आईएएनएस)। ओडिशा में पुरी के एक बाजार परिसर में लगी भीषण आग पर 30 घंटे से अधिक समय के बाद काबू पा लिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम को सबसे पहले लक्ष्मी मार्केट परिसर में आग लगी और फिर अन्य दुकानों में फैल गई।
अग्निशमन सेवा के महानिदेशक संतोष उपाध्याय ने कहा कि ओडिशा के इतिहास में यह सबसे बड़ा अग्निशमन अभियान था।
उन्होंने कहा, आग बुझाने के लिए 30 घंटे से अधिक समय तक चलने वाला अग्निशमन अभियान चलाया गया। हम ऑपरेशन में लगे अग्निशमन कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पुरी के उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बहुविभागीय समिति का गठन किया गया है।
बाजार परिसर बिना किसी अग्नि सुरक्षा उपाय के काम कर रहा था।
पुरी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश माझी ने कहा कि अग्निशमन सेवा और ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) के लगभग 120 कर्मी ऑपरेशन में लगे हुए हैं।
कार्रवाई काफी देर तक चली क्योंकि बाजार परिसर में प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए एक ही गेट था। माझी ने कहा कि दीवारों पर लगे फ्लेक्स मटीरियल और प्लाईवुड के टुकड़ों के चलते आग फैलती चली गई।
अग्निशमन अधिकारी ने कहा, हमने बाजार परिसर की पिछली दीवार में एक बड़ा सा छेद किया और उस छेद से पानी का छिड़काव किया। प्रयास के कारण हम आग पर काबू पाने में सफल रहे।
महाराष्ट्र के पुणे और नासिक क्षेत्र से 130 से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें भोजन, आश्रय और अन्य सहायता प्रदान की जा रही है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी