कटनी, देशबन्धु. बरगवां स्थित रेस्टोरेंट में बीती रात अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया. घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग की लपटों पर काबू पाया. लपटों को पूरी तरह से खामोश करने में रात तीन बज गये. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अिधकारी भी मौके पर पहुंच गये थे. अिग्नहादसे में जहां लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया वहीं दूसरी तरफ किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
अग्नि हादसे की जांच की जा रही है. गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 12 बजे रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के सिंध बैंक के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई. यह हादसा चौथी मंजिल पर हुआ. घटना के दौरान आसपास की दुकानें और रेस्टोरेंट में ताला लग चुका था. लिहाजा कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका. बताया जाता है कि चौथी मंजिल से आग की लपटों को देखकर यहां से गुजरने वालों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया.
उग्र होती जा रही थीं आग की लपटें
घटना की जानकारी लगने पर कई फायर ब्रिगेड की टीम वॉटर टैंकर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश की जाने लगीं. आग की लपटें इतनी उग्र होती जा रही थीं कि उन पर आसानी से काबू पाना मुश्किल नजर आने लगा था.
बिजली कनेक्शन कटवाया गया
लपटों के बेकाबू होने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इलाके की बिजली सप्लाई बंद करा दी गई ताकि आसपास के क्षेत्र को करंट से बचाया जा सके. बताया जाता है कि जिस इमारत में आग लगी थी, यहीं पर अन्य इमारतें भी हैं, जहां ऑफिस और बैंक संचालित होते हैं.
फायर सेफ्टी सिस्टम पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर व्यावसायिक इमारतों के फायर सेफ्टी सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदेश में हुए अनेक हादसों के बाद नियमों में बदलाव करते हुये फायर सेफ्टी सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए थे, परंतु यहां पर सारे निर्देश हवा हवाई नजर आए.
लपटों में घिर गया कर्मचारी
धधकती बिल्डिंग के ठीक बगल वाली बिल्डिंग में मौजूद एक कर्मचारी आग की लपटों से घिर गया था. आग के बीच कर्मचारी को अंदर फंसा देख पुलिस ने सक्रियता दिखाई और जान हथेली पर रखकर किसी तरह उसे आग की लपटों के बीच से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी पाई गई.
एटीएम से निकली चिंगारी
सिंध बैंक के समीप मौजूद एटीएम में शुक्रवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने पूरी बिल्डिंग को ही चपेट में ले लिया. बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में नए रेस्टोरेंट का काम चल रहा था. जो जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की बताई जा रही हैं. गनीमत रही कि बीती रात भयावह आग का यह तांडव दिन मे नहीं हुआ वर्ना तस्वीर कुछ ओर ही होती.