लखनऊ, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह पांच बजे सपा नेता को शिफ्ट किया गया।
पूर्व सपा विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
हालांकि, तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी।
आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 18 अक्टूबर को रामपुर की एक अदालत ने अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में दोषी ठहराया था और सात साल की जेल की सजा सुनाई थी।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी