मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने सीतापुर जेल से एक पत्र लिखकर पार्टी से रामपुर का मुद्दा भी उतनी ही मजबूती से उठाने का आग्रह किया जितनी मजबूती से वह संभल का मुद्दा उठा रही है। भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने इसे समाजवादी पार्टी के अंदर गृह युद्ध करार दिया है।
मनीष शुक्ला ने बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “आजम खान का पत्र समाजवादी पार्टी में गृह युद्ध का ऐलान है। यह अखिलेश यादव पर असंतोष का ऐलान है। सबको पता है कि आजम खान के प्रति अखिलेश यादव का क्या आचरण रहा है। लेकिन, आजम खान को भी चाहिए कि पत्र लिखने की बजाय आचरण में सुधार लाएं। उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। कोई भी कानून से खेलेगा, कानून को हाथ में लेगा तो चाहे रामपुर हो या संभल, उसे कानून के दायरे में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उल्लेखनीय है कि आजम खान ने सीतापुर जेल से भेजे गए अपने संदेश में कहा है कि समाजवादी पार्टी को रामपुर में हुए अत्याचार और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही ताकत से उठाना चाहिए जितनी ऊर्जा से संभल का मुद्दा उठाया गया था। रामपुर में हुए सफल अनुभव के बाद ही संभल पर हमला हुआ है। ‘इंडिया’ गठबंधन ने रामपुर की तबाही पर चुप्पी साधे रखी और मुस्लिम नेतृत्व को खत्म करने की कोशिश की। अब ‘इंडिया’ ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी, नहीं तो मुसलमानों के वर्तमान और भविष्य पर गंभीरता से विचार करना पड़ेगा।
आजम खान ने लिखा है कि मुसलमानों पर हो रहे हमलों, उनकी वर्तमान स्थिति और अपनी नीति पर स्पष्ट रूप से स्थिति प्रकट करें। यदि मुसलमानों के वोट का कोई महत्व नहीं है और उनका वोट उनका नरसंहार करने का कारण बन रहा है, तो उन्हें इस पर गंभीरता से विचार करना होगा कि क्या उनका वोट का अधिकार बरकरार रहना चाहिए या नहीं।
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे