नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी। बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। रामलीला मैदान में गुरुवार को भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में उनके नाम की घोषणा के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है। शालीमार बाग में पटाखे छोड़े गए हैं। उनके समर्थक एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “आज जश्न का दिन है और कल से काम शुरू हो जाएगा। पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए बहुत ताकत और सामूहिक प्रयास की जरूरत है।”
शालीमार बाग विधायक के परिजनों ने कहा कि रेखा गुप्ता के काम करने की क्षमता दूसरे लोगों से बिल्कुल अलग है। शालीमार बाग में वह एक-एक बच्चे को उनके नाम से जानती हैं। उन्होंने हमेशा जनता के मुद्दों को उठाया है। यही वजह है कि यहां की जनता ने उन्हें चुना है।
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी। दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।”
रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं। उन्होंने ‘आप’ की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराया।
गत 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। भाजपा को 26 साल बाद ऐतिहासिक जीत मिली है। उसने 70 में से 48 सीटों पर विजय प्राप्त की जबकि ‘आप’ को 22 सीटें मिलीं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे