रांची, 15 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड में आठ साल के एक बच्चे का अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया।
लेकिन, अपहृत बच्चे को बरामद नहीं किया जा सका है। अपहृत बालक का नाम दीपक है और वह चलुकशा निवासी व्यवसायी दिनेश साव का पुत्र है।
बताया गया कि बच्चा अपने पिता की दुकान पर बैठा था। बुधवार शाम पांच बजे वह अचानक लापता हो गया। शाम आठ बजे तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजन चिंतित होकर इधर-उधर तलाश करने लगे।
दिनेश साव ने पुलिस को बताया कि रात साढ़े आठ बजे मोबाइल पर फोन आया, जिसमें कहा गया कि दीपक का अपहरण कर लिया गया है। उसकी रिहाई के एवज में पांच लाख की फिरौती की मांग की गयी। फिरौती की रकम फोन-पे पर भेजने को कहा गया। इसके बाद बच्चे की मां चमेली देवी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस फौरन हरकत में आयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। बच्चे को अब तक बरामद नहीं किया जा सका है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम