जम्मू, 27 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी नेटवर्क के खिलाफ जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कई जगह छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि इन अभियानों का उद्देश्य ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और अन्य आतंकी संदिग्धों की पहचान करना और उन्हें पकड़ना शामिल है।
एसपी साउथ अजय शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत में अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम एक लाइन प्रवर्तन एजेंसी के रूप में सभी पर निगरानी रखते हैं, लेकिन विशेषज्ञ उन लोगों पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के रूप में चिन्हित किया गया है।
उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं दक्षिण क्षेत्र की बात करूं तो मेरे जोन के अंदर छह ऐसे वर्गीकृत लोग हैं, जिनको ओजीडब्ल्यू की श्रेणी में रखा गया है और उनके घरों पर हमने एक ही समय में सर्च अभियान चलाया है। साथ ही यह भी देखा गया है कि उनके घरों में कितने लोग हैं और कौन सा नया सदस्य उनके घर में आया है।”
अजय शर्मा ने कहा कि मैं आम लोगों से अपील करूंगा कि अगर वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान को देखते हैं तो उसके बारे में पुलिस को सूचित करें। मैं यही बात कहूंगा कि हमें लोगों से भी पूरा सपोर्ट मिलता है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये तलाशी अभियान खुफिया सूचनाओं के आधार पर आवासीय घरों सहित कई स्थानों पर चलाया है। राजौरी जिले में 9 स्थानों पर तलाशी ली गई है, जिनमें थानामंडी, दरहाल, कालाकोट, मंजाकोट और धर्मसल क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा पुंछ जिले के विभिन्न स्थानों, जिनमें सुरनकोट, मंडी, पुंछ, मेंढर और गुरसाई समेत 12 स्थानों पर छापे मारे गए हैं।
इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप कई ओजीडब्ल्यू और आतंकी संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज, नकदी, हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
–आईएएनएस
एफएम