शहडोल. कलेक्टर डॉ केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम के तहत आत्मा गर्वनिंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई.
बैठक में कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के किसानों को जैविक खेती के लिए विशेष कृषक प्रशिक्षण दिया जाए. प्रशिक्षण में किसानों को जैविक खेती करने की विधि एवं खेती को एक उद्यम कैसे बनाएं इस संबंध में जानकारी दी जाए.
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों को प्रशिक्षण दिया जाए उनकी सूची तैयार करें तथा प्रत्येक वर्ष उनकी खेती की दिशा में आई प्रगति को भी देखें. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में किसानों को जैविक मूंगफली, ज्वार, जैविक गेहूं, मत्स्यपालन, सहित अन्य जैविक खेती के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया जाए. जिससे किसान जैविक खेती करने हेतु आगे आएं तथा ज्यादा मात्रा में जैविक फसलों का उत्पादन करें.
बैठक में कलेक्टर ने मशरूम की खेती के लिए भी किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं . उन्होनें कहा है कि मशरूम की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने हेतु इसका प्रचार-प्रसार करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने पशुपालन के लिए भी किसानों को प्रेरित करने के निर्देश पशुपालन विभाग के अधिकारी को दिए.
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री अंजली रमेश, उपसंचालक कृषि श्री आरपी झारिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.