बालाघाट. जिले के तिरोड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गोरेघाट तथा कन्हडगांव आदमखोर बाघिन हो गई है. रविवार को सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के सिलार्री गांव में उसने एक किसान पर जो अपने खेत में काम कर रहा था पर हमला किया और उसे मार कर उसके शरीर का निचला हिस्सा भी खा लिया. मृतक की पहचान बालाघाट जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरलांजी निवासी सुखराम पिता मुका उइके उम्र 50 वर्ष के नाम से हुई है.
जानकारी मिली है कि सुखराम उइके के खेत खैरलांजी से 1 किलोमीटर दूर सिवनी जिले के ग्राम सेलार्री में है रविवार को सुबह लगभग 9 बजे वह अकेले खेत में बैल जोडी और हल लेकर रबी धान की नर्सरी तैयार करने के लिये गया था. दोपहर में 2 बजे बैल जोडी हल सहित घर पहुंच गई परिवार के लोगों ने सोचा की सुखराम भी पीछे पीछे आता ही होगा लेकिन 1 घण्टा बितने के बाद सुखराम नही आया तो परिजन उसे खोजने निकले तभी लगभग 4 बजे गन्ने के खेत में वह मृत हालत में मिला जिसके शरीर का कुछ हिस्सा बाघिन ने खा लिया था.
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कुछ देर के लिये तनाव की स्थिति निर्मित हो गई ग्रामीणों से घटना की स्थिति मिलने पर वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे उन्हें आक्रोशित भीड के गुस्से का सामना करना पड़ा कुछ लोगों ने उन पर लाठी भांजी जिसके कारण खवासा पूर्व के रेंजर घनश्यामदास चर्तुवेदी चोटिल हो गये.
इस घटना से भयभीत होकर कटंगी रेंज के अधिकारी कर्मचाारी गांव के भीतर धुसने की हिम्मत नही जुटा पाये और वह उलटे लौट गये.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
घटना के कुछ देर बाद सिवनी,कुरई और तिरोड़ी,महकेपार,कटंगी के वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी गई वन विभाग ने मुआवजा के तौर पर 25 लाख रुपये में से मृतक स्वजनों को 10 लाख रुपये चेक प्रदान किया तथा 15 लाख रुपये डीडी बनाकर उन्हें दिया जायेगा.
सरपंच सुखदेव सलामे ने अवगत कराया की मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक लड़का और 3 लड़कीयां है.उन्होने बताया की बाघिन उसके शवक लगातार खैरलांजी में ही 2 दिन पूर्व एक घर के आगन में घुस गये थे द्यउन्होने मांग की पिंजरा लगाकर आदमखौर बाघिन को पकडकर अन्यत्र छोडा जाये अन्यथा ऐसी घटना फिर कभी भी घट सकती है.
गोरेघाट और कन्हडगांव सर्किल सिवनी पेंच उघान के जंगल से लगा हुआ है पिछले 15 दिनों से बाघिन के मुवमेंट बना हुआ है वनविभाग के कर्मी लगातार गश्त कर रहै और गांव के लोग सुरक्षा की दृष्टि से फटाके चलाकर सुरक्षा के प्रबंध में लगे है. वन परिक्षेत्र अधिकारी कटंगी बाबूलाल चरड ने बताया की घटनास्थल चुकी सिवनी जिले में आता है इस लिये वहां के वन विभाग ने पुरी कार्यवाही को अंजाम दिया है.