मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
महाराष्ट्र के शहर मालेगांव पर आधारित यह फिल्म लोगों के सपने, दोस्ती के अलावा फिल्ममेकिंग की बारीकियों से परिचित कराएगी। यह फिल्म नासिर शेख के वास्तविक जीवन पर आधारित है।
ढाई मिनट के ट्रेलर में नासिर और उनके मालेगांव में रहने वाले दोस्तों के बारे में दिखाया गया है।
‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’ फिल्म के ट्रेलर में दिल को छू लेने वाले कई दृश्य दिखाए गए हैं, जिसमें नासिर को अपने सपनों को साकार करने और आसपास के लोगों के जीवन को बदलने की कोशिश भी है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती हैं। फिल्म की पटकथा वरुण ग्रोवर ने लिखी है और रीमा कागती ने डायरेक्शन का जिम्मा भी संभाला है।
इसका वर्ल्ड प्रीमियर 13 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में भी ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’ की स्क्रीनिंग होगी। आम दर्शकों के लिए फिल्म अगले साल जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर भी रिलीज किया जाएगा।
–आईएएनएस
पीएसएम/एसके