नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को मिली ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा है कि भारत मानवता के लाभ के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आदित्य एल-1 की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा , “भारत ने एक और उपलब्ध हासिल की। भारत का पहला सौर वेधशाला आदित्य एल-1 अपने गंतव्य तक पहुंच गया है। यह सबसे जटिल और पेचीदा अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “मैं इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं। हम मानवता के लाभ के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे “
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम