पन्ना. जिले में गरीब, अशिक्षित लोगो के साथ धोखाधड़ी करने के मामले लगातार सामने आ रहें है, इसी प्रकार का मामला सलेहा थाना अन्तर्गत ग्राम गुरजी तथा आस पास के आदिवासी बहुल्य ग्रामो का सामने आया है, जहां पर एक चतुर चालाक दलाल द्वारा भोलेभाले आदिवासीयों को गुमराह करते हुए ट्रैक्टर फाईनेन्स कराने की लालच देकर उन्हे अपने जाल में फसाया, तथा विभिन्न ट्रैक्टर ऐजेन्सीयों के माध्यम से ट्रैक्टर फाईनेन्स कराकर अन्य लोगो को दे दिये गये, तथा उक्त दलाल गायब हो गया.
जब गरीब आदिवासीयों के पास एजेन्सीयो के माध्यम से किस्त जमा करने के लिए नोटिस भेजे गये तो उनकी पैरो के तले की जमीन खिसक गई, एवं गरीब आदिवासीयों द्वारा मामले की शिकायत थाना सलेहा मे की गई है. विवरण के अनुसार हरी सिंह पिता भोले सिंह आदिवासी उम्र 58 वर्ष निवासी गुरजी एवं उत्तम सिंह, पिता उजियार सिंह आदिवासी द्वारा सलेहा थाना मे आवेदन देते हुए बताया कि बेली हिनौती निवासी महिपाल सिंह द्वारा हम लोगो के नाम से ट्रैक्टर फाईनेन्स कराया था.
अंगूठा आदि लगवाकर धोखाधड़ी करके हमारे दस्तावेजो का गलत इस्तमाल कर ट्रैक्टर फाईनेन्स कराकर कहा ले गया, पता हीं नहीं है, हमे जब पता चला जब एजेन्सी द्वारा किस्त जमा करने के लिए नोटिस भेजे गये है. उक्त मामले में लगभग एक दर्जन लोगो के नाम ट्रैक्टर फाईनेन्स करने का मामला बताया जा रहा है, जबकी अभी दो लोगो हीरा सिंह तथा उत्तम सिंह सामने आये है.
जिसमें एक ट्रैक्टर आईशर एजेन्सी पन्ना से फाईनेन्स हुआ है तथा एक ट्रैक्टर महेन्द्रा एजेन्सी अमानगंज से फाईनेन्स किया गया है. इस प्रकार धोखाधड़ी करके गरीब दलित किसानो को गलत ढंग से फसाकर ट्रैक्टर फाईनेन्स कराने का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, आवेदिको ने थाना प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ट अधिकारीयों से मामले में जांच कराये जाने तथा कार्यवाहरी करने की मांग की है.