छपारा. छपारा जनपद क्षेत्र में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण करने के लिए भूमि आवंटित कराई जाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत छपारा के अध्यक्ष सदम सिंह बरकड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता धीर सिंह भलावी गोंगपा पार्टी के अध्यक्ष सकत धुर्वे सहित सामाजिक पदाधिकारी संभाग आयुक्त जबलपुर कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सोपा है.
जनपद पंचायत छपारा मुख्यालय में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जमीन आवंटित करने के लिए महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री सिवनी विधायक एसडीएम लखनादौन छपारा तहसीलदार नगर परिषद छपारा सहित शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी को ज्ञापन एवं प्रार्थना पत्र आदिवासी समुदाय के द्वारा सोपा गया जनपद क्षेत्र छपारा मुख्यालय वैनगंगा नदी के तट पर गोंडवाना शासन काल की गढी है जो की एक धरोहर के रूप में है.
वह जीर्ण शीर्ण अवस्था में होते जा रही है उस धरोहर को सुरक्षित एवं संरक्षित की दृष्टि से छपारा स्थित खसरा नंबर 834 रकवा 1.36 जो आबादी मंद है वही खसरा नंबर 798 रखवा 0.68 है सिंचाई विभाग की भूमि पर आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन कराए जाने हेतु लगातार मांग की जा रही है.
इस संबंध में आज दिनांक तक कोई कार्रवाई विभागीय प्रमुखों के द्वारा नहीं की गई जबकि एक स्थान पर दो सामुदायिक भवन निर्माण विधायक निधि से कर दिया गया है वही आदिवासी समाज लंबे समय से शासन प्रशासन से सामाजिक भवन हेतु जमीन आवंटन करने की मांग कर रहा है किंतु आज दिनांक तक शासन प्रशासन से करवाई अपेक्षित है.
इस संबंध में त्वरीत कार्रवाई करते हुए उपरोक्त खसरा नंबर एवं रकवा की भूमि में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाए ताकि आदिवासी विकासखंड छपारा में आदिवासी समाज सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा सके.