मसूरी, 23 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हाल ही में आई आपदा के बाद मसूरी में राहत और पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन और ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राहत पैकेज की मांग की है।
मसूरी होटल एसोसिएशन और ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मसूरी एसडीएम राहुल आनंद से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम ने बताया कि इन मांगों को मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया गया है और स्थानीय स्तर पर कुछ मांगों पर काम भी शुरू हो गया है।
होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आपदा में 3,000 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभी तक प्रशासन की तरफ से प्रमुख मार्गों को सही नहीं कराया गया है, जिसकी वजह से पर्यटकों की घटती संख्या से व्यापारी परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन के बाद मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी अब भी पूरी तरह से उबर नहीं पाया है। इस आपदा ने न सिर्फ जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि यहां के पर्यटन और व्यापारिक उद्योगों पर भी गहरा संकट ला दिया है। इसकी वजह से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। इनमें होटल कर्मचारियों के वेतन के लिए आर्थिक मदद, बिजली और पानी के फिक्स्ड चार्ज की माफी, कम ब्याज वाले (सॉफ्ट) लोन, टैक्स में राहत और वैकल्पिक सड़कों की युद्धस्तर पर मरम्मत शामिल है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मसूरी की अच्छी फोटो और वीडियो डाली जाए, जिससे फिर से यहां पर्यटकों का आना शुरू हो।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री को 20 सूत्री ज्ञापन भेजा है। उन्होंने दुकानों को हुए नुकसान, बेरोजगार हुए मजदूरों, बंद पड़ी टैक्सियों और भूस्खलन से प्रभावित बाजारों की ओर ध्यान दिलाया है।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों में मकान और दुकान खो चुके लोगों को तीन महीने का भत्ता, टैक्स में छूट, और आसान ऋण देने की अपील की है।
–आईएएनएस
एसएके/डीएससी