नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा ने दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा केंद्र सरकार पर आम आदमी पार्टी के कार्यालय की जासूसी करवाने के लगाए गए आरोप को हास्यास्पद करार देते हुए कहा है कि इसने एक बार पुनः खुद केजरीवाल सरकार द्वारा अन्य दलों के नेताओं की जासूसी के लिए बनाई गई फीडबैक यूनिट की याद ताजा कर दी।
आप नेता में आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली सरकार पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से त्रस्त मंत्री सौरभ भारद्वाज आज-कल मनोहर कहानियां जैसी पुस्तकें पढ़कर नई-नई पठकथाएं लिखकर लोगों को गुमराह करने का कुप्रयास कर रहे हैं।
कपूर ने कहा कि सौरभ भारद्वाज द्वारा अपनी पार्टी के कार्यालय की केंद्र सरकार द्वारा जासूसी कराने का आरोप न सिर्फ हास्यास्पद है, बल्कि इसने एक बार पुनः खुद केजरीवाल सरकार द्वारा अन्य दलों के नेताओं की जासूसी के लिए बनाई गई फीडबैक यूनिट की याद ताजा कर दी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज समझ लें कि भाजपा राजनीतिक संघर्ष में विश्वास करती है, उन्हें किसी दल की जासूसी करने की जरूरत नहीं है और यह सब काम अरविंद केजरीवाल को ही पसंद हैं और इसलिए उन्होंने फीडबेक यूनिट बनाई थी।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा है कि सौरभ भारद्वाज एक मंत्री हैं और उन्हें इस प्रकार की मनगढ़ंत कहानियां बनाना शोभा नहीं देता, इस कहानी को सुनने के बाद दिल्ली की जनता उनसे जानना चाहती है कि दोपहर 1:30 बजे एक ऐसा समय होता है जब हर पार्टी के कार्यालय में पूरी चहल-पहल होती है और यदि उनकी पार्टी के लोगों को यह लोग संदेहास्पद लग रहे थे तो वहीं उनसे सवाल पूछना चाहिये था बाद में यह वीडियो दिखाने का क्या मकसद है ? उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ लगता है कि यह अपने ही लोगों को घुमाफिराकर बनाया हुआ वीडियो है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके