नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय में मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सदन के अंदर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पर सवाल उठाया।
उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में पूछा, अर्धसैनिक बलों को उनके हाथों में लाठियां लेकर सदन के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। क्या भाजपा बलपूर्वक डराकर एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है?
उन्होंने कहा, मैं तीन बार दिल्ली विधानसभा के लिए चुना गया हूं, लेकिन सदन के अंदर अर्धसैनिक बलों की इतनी बड़ी तैनाती कभी नहीं देखी, जिनके हाथों में लाठी, हेलमेट और ढाल है। यह पहली बार है कि सदन के अंदर इस तरह की तैनाती की अनुमति दी जा रही है।
भारद्वाज ने आगे कहा कि उन्हें सदन के बाहर तैनात किए जाने की अनुमति है।
उन्होंने पूछा कि अगर बीजेपी के पास जनादेश है तो वे सुरक्षाकर्मियों की मदद क्यों ले रहे हैं?
आप नेता ने कहा, क्या बीजेपी सुरक्षा बलों की मदद से एमसीडी को खत्म करना चाहती है? मैं देश के सभी सांसदों से यह कहना चाहता हूं कि अगर आप सभी आज इसका विरोध करने नहीं आते हैं, तो हो सकता है कि संसद में बलों को तैनात किया जाए।
हालांकि, भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली बैठक में आप पार्षदों के खराब व्यवहार के कारण बलों को तैनात किया गया था, जब उन्होंने अपने भगवा पार्टी के समकक्षों पर हमला किया था।
उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचने के लिए बलों को तैनात किया गया है।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम