नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले बिजली कट की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। आप विधायक आतिशी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिजली कट की समस्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर आतिशी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता से अरविंद केजरीवाल किस बात का बदला ले रहे हैं। दिल्ली में हो रहे पावर कट के लिए जिस तरह से भाजपा पर आरोप लगाया जा रहा है, यह गलत है और यह बात आम आदमी पार्टी भी जानती है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में विधिवत रूप से भाजपा की सरकार नहीं बनी है। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री ने शपथ नहीं ली है। ऐसे में जब तक नया सीएम शपथ नहीं लेता, दिल्ली की जिम्मेदारी कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी के पास है। लेकिन, ये लोग दिल्ली की हार से इतने परेशान हो चुके हैं कि अधिकारियों पर दबाव बनाकर एक बार फिर दिल्ली के लोगों को ठगने का कार्य करने लगे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि अभी तो दिल्ली की जनता ने उन्हें 22 सीटें दी हैं। इस तरह के कृत्य करते रहेंगे तो देश कभी आप को माफ नहीं करेगा।
आतिशी ने कहा है कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार पावर कट की शिकायतें आ रही हैं। गत 8 फरवरी के बाद से कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली कटने की समस्या उत्पन्न हो गई है। गत 9 फरवरी को कई इलाकों में चार घंटे के लिए पावर कट हुआ, जबकि 8 फरवरी से ही रात 12 बजे सनलाइट कॉलोनी आश्रम में रातभर बिजली गुल रही। गत 10 फरवरी को राधेपुरी ईस्ट दिल्ली में दो घंटे का पावर कट हुआ, वहीं विकासपुरी इलाके में चार घंटे तक बिजली गुल रही।
उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को आनंद पर्वत और रोहतक रोड क्षेत्रों में दो घंटे से अधिक समय तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। 11 फरवरी को ही तिलक नगर में भी एक घंटे का लंबा पावर कट हुआ।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे