जयपुर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को हुए मतदान के बीच तमाम नेताओं की ओर से अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे किए जा रहे हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिल्ली में भाजपा की जीत का भरोसा जताया है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता इस बार बड़े उत्साह में है। वह चाहती है कि आपदा की सरकार को हटाया जाए। आम आदमी पार्टी की सरकार की नीतियों से लोग परेशान हैं। अब वे इसे पूरी ताकत के साथ बदलने का मन बना चुके हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा का काम और नीतियां लोगों में भरोसा जगा रही हैं और आगामी चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन होगा।
इससे पहले मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “पहले मतदान – फिर जलपान, दिल्ली विधानसभा चुनाव – 2025। दिल्ली प्रदेश के प्रत्येक मतदाता से मेरी विनम्र अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित हों तथा अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।”
इसके अलावा, मदन दिलावर ने राजस्थान में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लागू करने के संदर्भ में भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में यूसीसी के लिए जल्द ही मंत्रिमंडल में चर्चा होगी। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर देश भर में विचार किया जाना चाहिए। मैं मानता हूं कि यूसीसी देश के हर प्रदेश में लागू होना चाहिए ताकि सभी नागरिकों के लिए समान कानून हो। यह कदम देश को एकजुट रखने में मदद करेगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर देर शाम मतदान जारी रहा। वोटों की गिनती और चुनाव नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। दिल्ली चुनाव में मुख्य तौर पर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे