नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में निचली अदालत के आदेश के खिलाफ हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली की याचिका पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया। बोइनपल्ली ने 14 मार्च को उच्च न्यायालय का रुख किया था।
बोइनपल्ली की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ने न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ को अवगत कराया कि उनके मुवक्किल के बेटे का स्कूल में प्रवेश लटका हुआ है, क्योंकि माता-पिता दोनों को स्कूल में उपस्थित होना है।
इसके बाद कोर्ट ने मेंटेनेबिलिटी के मुद्दे को खुला रखते हुए ईडी को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दी।
–आईएएनएस
सीबीटी