जबेरा. जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के ग्राम सिंगपुर में अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. यहां अवैध रूप से फैक्ट्री बना रखी हैं और जहां दिवाली से पहले पटाखे बनाने का काम हो रहा था. पुलिस की टीम ने यहां छापा मारा तो बिना लाइसेंस के पटाखा बनाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया. जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वही दिवाली से पहले पटाखाें को स्टोर करने की प्लानिंग पुलिस ने नाकामयाब कर दी. पटाखों के अवैध कारोबार के लिए सिंगपुर ग्राम में एक बार फिर पुलिस की छापामारी में पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश हो गया. छापामार कार्यवाही में एक व्यक्ति पकड़ा गया और 49000 पटाखा सहित विस्फोटक सामग्री, अध बने पटाखे, सुतली बम एवं निर्माण सामग्री बरामद की गई है.
दीपावली पर सप्लाई करने के लिए पटाखे तैयार किए जा रहे थे. सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े ने बताया कि सूचना तस्दीक के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जबेरा तहसीलदार डॉक्टर विवेक व्यास, नायब तहसीदार राजेश साहू, की मौजूदगी में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
अवैध पटाखा फैक्ट्री के भंडाफोड़ इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रणधीर, संतोष, नारायण सिंह, जालम सिंह, आरक्षक राम मनोहर यादव, गौरव दिलीप,सैनिक जानकी सहित महिला आरक्षक सारिका, एनआरएस गुलाब सहित पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.