नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा नेता और एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने मंगलवार को आप पर सरकार में आने से पहले किए गए वादे पूरे न करने के आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में घोटाले किए हैं।
कुलजीत चहल ने आईएएनएस से कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जनता से जो वादे किए थे, वे पूरे क्यों नहीं किए? आपने 500 स्कूल खोलने का वादा किया था, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। आपने 20 कॉलेज खोलने का वादा किया था, लेकिन एक भी कॉलेज नहीं खोला। आपने वादा किया था कि सड़कों का निर्माण होगा, लेकिन आज सड़कें टूटी हुई हैं। जाम की समस्या और प्रदूषण की मारामारी है। यमुना का हाल छठ पूजा के दौरान देखा गया, जो बेहद गंदगी से भरी हुई थी। आपकी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। कूड़े के पहाड़ सड़कों पर लगे हुए हैं। एनडीएमसी क्षेत्र की सड़कें चमक रही हैं, लेकिन एमसीडी की सड़कें टूटी हुई हैं। आपने जनता को रेवड़ी देने का झांसा देकर खुद रबड़ी खा ली है। शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, क्लासरूम घोटाला, नकली दवाओं का घोटाला, ये तमाम घोटाले आपने किए हैं और जनता को धोखा दिया।”
उन्होंने कहा, “आप जो घोटाले कर रहे हैं, उनका हिसाब जनता को देना होगा। आपने वादा किया था कि गरीबों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी, लेकिन आपने क्लासरूम घोटाला किया। आपने वादा किया था कि साफ पानी मिलेगा, लेकिन आपने जल बोर्ड का घोटाला कर दिया। आपने 78 हजार करोड़ का जल बोर्ड घोटाला किया जबकि आज भी दिल्ली के कई क्षेत्रों में पीने का पानी नहीं है। टैंकर माफिया सक्रिय हैं। अब जनता आपसे सवाल कर रही है और आप इन सवालों का जवाब देने की बजाय बौखला रहे हैं। आपके वादे अधूरे हैं और हकीकत सामने आ चुकी है।”
दिल्ली में वीआईपी कल्चर खत्म करने के अरविंद केजरीवाल के वादे पर उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि वह बड़ा घर नहीं लेंगे और कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे। लेकिन जब मैंने ‘शीश महल’ देखा, तो समझ में आया कि वे वादे सिर्फ झूठ थे। पहले तो मैंने टॉयलेट देखा, फिर चमचमाते पत्थर देखे, जो करोड़ों रुपये के थे। उसके बाद उन करोड़ों की कालीन को देखा और फिर सोने की शीट और बड़ी एलईडी स्क्रीन देखी। लगता है यह कोई घमंडी राजा का महल है। मुझे बताया गया कि मुख्यमंत्री का ऑफिस तो इससे भी बड़ा है।”
उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जनता की कड़ी मेहनत की कमाई को अपनी ऐश-ओ-आराम के लिए खर्च किया और शीश महल बनाया। नरेंद्र मोदी ने हमेशा कहा था, ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’। हर भ्रष्टाचारी को जेल जाना होगा। इसी वजह से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में रहे। वह समय दूर नहीं जब उनकी बेल रद्द होगी और वे फिर से जेल जाएंगे।
भाजपा नेता ने दावा किया कि साल 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनेगी और आप के नेताओं के भ्रष्टाचार पर चोट होगी। इस बार दिल्ली में नरेंद्र मोदी के विकास पर वोट होगा।
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे