नागपुर, 6 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘भारत विदेश नीति खुद बनाता है।’ उन्होंने कहा कि आयात-निर्यात दोनों में बड़ी गिरावट आई है। इससे पता चलता है कि देश की विदेश नीति कितनी मजबूत है।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर भारत की विदेश नीति मजबूत होती तो आज हमारे देश में आयात और निर्यात में कमियां नहीं आती, अभी इन दोनों में बड़ी गिरावट आई है। इससे पता चलता है कि हमारी विदेश नीति कितनी मजबूत है।
उन्होंने ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पीएम मोदी की तारीफ पर कहा कि ट्रंप कभी तारीफ तो कभी निंदा करता है। इसलिए उसने क्या कहा उस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। जब भारत और पाकिस्तान की जंग चल रही थी, तब पीएम मोदी झुके क्यों? डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की थी कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। इस बात से पता चला है कि पीएम मोदी किसके दबाव में रहते हैं।
महाराष्ट्र सरकार मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि धर्म बदला जा सकता, लेकिन जाति नहीं। इस बयान पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने छगन भुजबल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग और दलित समाज के लोगों को समानता के लिए आरक्षण की आवश्यकता होती है, उस आरक्षण को बचाने का काम संविधान के माध्यम से मिला है। जाति में बदलाव नहीं किया जा सकता है।
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि राहुल गांधी निडर व्यक्ति हैं। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भाजपा ने कहा था कि आतंकवादी बिहार में घुस गए हैं और यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया था। सच और झूठ सरकार जाने, लेकिन राहुल गांधी किसी डर से रुकने वाले नहीं हैं और सुप्रिया श्रीनेत ने यही दिखाया है।
–आईएएनएस
एएसएच/डीएससी