सीधी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी डॉ सुनीता तिवारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड भारत जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिवार को अतिरिक्त 5 लाख तथा वार्षिक टॉप अप कवरेज हेतु आयुष्मान कार्ड शिविर जनपद पंचायत सीधी में दिनांक 30 दिसंबर 2024, जनपद पंचायत सिहावल में 7 जनवरी 2025, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 9 जनवरी 2025, जनपद पंचायत मझौली में 12 जनवरी 2025, जनपद पंचायत कुसमी में 16 जनवरी 2025, नगर पालिका परिषद सीधी में 10 जनवरी 2025 को समय 10 से 5 तक आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है.