नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के दायरे में मानसिक कल्याण शामिल है।
वाराणसी में मानसिक कल्याण सप्ताह के उद्घाटन के मौके पर बीएचयू (आईआईटी) के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने टेली मानस हेल्पलाइन संचालित करने जैसी पहल की है, जो मानसिक कल्याण परामर्श प्रदान करती है और रोगियों को इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ इलाज के लिए सिफारिश भी करती है।
सीतारमण ने बताया कि छात्रों को हर तरह के तनाव से बचाने के लिए पोस्ट कोविड परामर्श सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।
यह देखते हुए कि छात्रों के बीच तनाव मुख्य रूप से उन्मादी प्रतिस्पर्धा और जनमत के दबाव से आता है, वित्त मंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर भी परामर्श सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, क्योंकि केंद्र छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को काफी गंभीरता से लेता है।
सीतारमण ने बताया कि कैसे योग पर सरकार का ध्यान मानसिक कल्याण को संबोधित करने के समग्र दृष्टिकोण का हिस्सा है।
–आईएएनएस
एकेजे