मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष शर्मा ने सलमान खान और अपनी बेटी आयत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किए तस्वीरों के साथ खूबसूरत कैप्शन भी दिया।
अभिनेता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लाडली की तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी छोटी राजकुमारी को 5वां जन्मदिन मुबारक! तुम्हें बड़ा होते देखना मेरे दिल को ढेरों खुशियों और प्यार से भर देता है। डैडी को तुम्हारे साथ होने का सौभाग्य मिला है।“
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर सलमान खान की एक तस्वीर शेयर कर आयुष ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दी। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ जन्मदिन की शुभकामनाएं सलमान भाई।”
हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सलमान 59वें जन्मदिन का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ आयुष शर्मा के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए।
सलमान खान के फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा किया, इसमें से एक में सलमान खान केक काटते हुए नजर आए।
दूसरी तस्वीर में सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ पोज देते दिखे। वहीं, वीडियो में उनके बहनोई आयुष शर्मा और अभिनेता की खास दोस्त यूलिया वंतूर भी जश्न में दिखीं।
बता दें, सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को रिलीज होने वाला ‘सिकंदर’ का टीजर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से टल चुका है। टीजर की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में तैयार एक्शन-थ्रिलर का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर ऑनलाइन प्रीमियर के लिए तैयार है। यह जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा दी गई।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के अनुसार, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि ‘सिकंदर’ के टीजर की रिलीज को टाल दिया गया है। अब यह 28 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर सामने आएगा।”
साजिद नाडियाडवाला ने आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का हाल ही में सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी