बैरकपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आरजी कर हत्या-बलात्कार केस के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद राजनीतिक दलों द्वारा फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।
भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “निचली अदालतों में जज आगे से कोई आदेश जारी नहीं करते हैं, बल्कि लॉ सेक्रेटरी का फोन आता है और सरकारी अभियोक्ता बेगुनाह लोगों को जबरन जेल में रखते हैं।”
अर्जुन सिंह ने कहा, “आरजी कर रेप-मर्डर मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट जाने की जरूरत थी। राज्य सरकार खुद को बचाने का प्रयास कर रही है।”
सियालदह कोर्ट की विशेष अदालत ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस फैसले के आने के बाद भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए हैं।
वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को आरजी कर रेप-हत्या केस में कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सरकार ने राज्य संचालित आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के विशेष अदालत के फैसले को चुनौती दी।
राज्य के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने न्यायमूर्ति देबांग्शु बसाक और न्यायमूर्ति शब्बार रशीदी की खंडपीठ से दोषी के लिए “मृत्युदंड” की मांग की है। खंडपीठ ने राज्य सरकार की याचिका स्वीकार कर ली है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि यह वास्तव में दुर्लभतम मामला है, जिसके लिए मृत्युदंड की आवश्यकता है। हम इस बहुत भयावह और संवेदनशील मामले में मृत्युदंड चाहते हैं।”
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी