सतना, देशबन्धु। रेलवे मनोरंजन सदन के तत्वावधान में खेली जा रही आरपीएल प्रतियोगिता में रविवार का मैच ऑपरेटिंग बनाम रीवा सी एंड डब्ल्यू के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर रीवा के कप्तान पुनीत वर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले खेलते हुए ऑपरेटिंग की टीम निर्धारित 15 ओवर में ऑल आउट होकर 92 रन बना सकी। इस टीम की तरफ से विपुल पांडेय ने सर्वाधिक 21 रन, अमित सिंह ने 19, राजेश गौतम ने 15 एवं नीरज ने 11 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में रीवा की तरफ से शिरीश द्विवेदी को 3 विकेट, शुभम अवस्थी तथा शुभम मिश्रा को दो-दो विकेट मिले। कप्तान पुनीत वर्मा एवं मनीष यादव को एक-एक विकेट मिला तथा एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
जवाबी पारी खेलने उतरी रीवा की टीम ने यह लक्ष्य 12 ओवर में 7 विकेट होकर हासिल कर लिया। इस तरह सी एंड डब्ल्यू ने ऑपरेटिंग को 7 विकेट से हरा दिया। शुभम अवस्थी ने 35, शुभम मिश्रा ने 33 रन बनाए। ऑपरेटिंग की तरफ से गेंदबाजी में राहुल आनंद एवं पुष्प दत ने दो-दो विकेट लिए और अमित सिंह को एक विकेट मिला तथा दो खिलाड़ी रन आउट हुए। इस मैच में रीवा के शुभम मिश्रा को 33 रन एवं दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह जानकारी टूर्नामेंट कमेटी के मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने दी।