कोलकाता, 2 सितंबर (आईएएनएस)। दुबई से कोलकाता आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट के वॉशरूम के अंदर धूम्रपान करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यात्री को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुवम शुक्ला शौचालय (वॉशरूम) में घुस गया और वहां धूम्रपान करने लगा। केबिन क्रू और एक सह-यात्री ने उसे देखा और विमान के पायलट को तुरंत सूचित किया।
फ्लाइट के हवाईअड्डे पर उतरने के बाद फ्लाइट अधिकारी ने तुरंत हवाईअड्डे के सुरक्षा कर्मियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों से संपर्क किया। जिसके बाद यात्री को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
सबसे पहले, शुक्ला से सीआईएसएफ अधिकारियों ने पूछताछ की और अंत में उसे बिधाननगर सिटी पुलिस के तहत हवाईअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है कि विमान में रहते हुए उसे इस तरह की अवैध कार्य करने के लिए किसने प्रेरित किया। शुक्ला पर विमान नियम, 1937 की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए फ्लाइट में धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सौभाग्य से यात्री को समय रहते धूम्रपान करते हुए देख लिया गया और कार्रवाई की गई अन्यथा दुर्घटना हो सकती थी।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम