इंडियन वेल्स(अमेरिका),14 मार्च (आईएएनएस)। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकाराज ने इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में सोमवार रात हॉलैंड के टेलन ग्रीक्सपुर को 7-6(4), 6-3 से हराकर अपनी 100वीं टूर स्तर की जीत दर्ज की।
100-32 के टूर रिकॉर्ड के साथ 19 वर्षीय अलकाराज 100 जीत हासिल करने में सबसे कम मैचों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
केवल अमेरिका के जान मैकनरो (100-31) इस मामले में अलकाराज से तेज हैं। अलकाराज इस सूची में आंद्रे अगासी (100-35), राफेल नडाल (100-37) और मैट्स विलेंडर/ जिमी कोनर्स (दोनों 100-38) से आगे हैं।
अलकाराज यदि इंडियन वेल्स का खिताब जीतते हैं तो वह फिर से नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच सकते हैं।
अलकाराज का अगला मुकाबला ब्रिटेन के जैक ड्रेपर से होगा जिन्होंने इससे पहले हमवतन एंडी मरे को 7-6(6), 6-2 से हराया।
–आईएएनएस
आरआर