इंडियन वेल्स (अमेरिका), 17 मार्च (आईएएनएस)। गत चैंपियन और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वीयाटेक ने सत्र की लगातार 16वीं लगातार सेटों की जीत दर्ज करते हुए रोमानिया की सोराना कस्र्टी को 6-2, 6-3 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस जीत से स्वीयाटेक ने रोमानियाई खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 2-0 पहुंचा दिया है। स्वीयाटेक इस पखवाड़े अभी तक एक भी सेट नहीं गंवा पायी हैं। उनका इंडियन वेल्स टेनिस गार्डन में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड हो गया है।
स्वीयाटेक का सत्र में 16-3 और इंडियन वेल्स में कुल 12-1 का रिकॉर्ड हो गया है। उनका सेमीफाइनल में एलेना रिबाकिना से मुकाबला होगा जिन्होंने उन्हें वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम में बाहर किया था। रिबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के राउंड 16 मैच में 6-4, 6-4 से जीत हासिल की थी।
रिबाकिना ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को तीन सेटों में हराकर अपने पहले डब्लूटीए 1000 सेमीफाइनल में जगह बनायी है।
–आईएएनएस
आरआर