पटना, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडिया गठबंधन की बैठक रद्द होने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि बैठक 17 दिसंबर को होगी।
अपनी पार्टी के विधायक शंभू यादव के बेटे के विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बक्सर आए लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि तीन राज्यों में करारी हार के बाद नई दिल्ली में कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक में विपक्षी नेता ने शामिल होने से इनकार क्यों किया, तो उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के पहले से कुछ कार्यक्रम तय थे, मगर विपक्ष की बैठक होगी और वह 17 दिसंबर को होगी।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी तीन राज्यों में चुनाव हार गई है और यह उसके कुछ नेताओं की गलती के कारण हुआ है, लेकिन कांग्रेस कमजोर नहीं है।”
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी, लेकिन ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ने अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए कहा कि वे अभी बैठक में शामिल नहीं हो सकते।
–आईएएनएस
एसजीके