जकार्ता, 18 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के गोरोंतालो प्रांत में बुधवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौसम ब्यूरो ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ने कहा कि भूकंप सुबह 7.34 बजे आया, जिसका केंद्र बोन बोलांगो जिले से 69 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था और समुद्र तल के नीचे 138 किमी की गहराई में था।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि भूकंप से प्रांतों में कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ है।
भूकंप के कारण इमारतों या घरों के नष्ट होने या निवासियों के घायल होने की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं है।
–आईएएनएस
पीटी/एसकेपी