जकार्ता, 23 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र में लापता चालक दल के आठ सदस्यों वाली एक नाव की तलाश जारी है। खोज एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि तलाशी गुरुवार से शुरू की गई। नाव के मालिक केएम फरीदा ने स्थानीय खोज और एजेंसी को एक रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद खोज शुरू की गई।
उन्होंने कहा कि नाव जो निर्माण सामग्री और आठ चालक दल ले जा रही थी, कथित तौर पर सोमवार सुबह मध्य पापुआ प्रांत के मिमिका जिले से रवाना हुई थी और मंगलवार दोपहर को दक्षिण पापुआ के अस्मत जिले में उसके पहुंचने की उम्मीद थी।
लगभग 17,000 द्वीपों के दक्षिण पूर्व एशियाई द्वीपसमूह इंडोनेशिया में सुरक्षा मानकों में कमी के कारण समुद्री दुर्घटनाएं आम हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम