जकार्ता, 2 मार्च (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत पश्चिम सुमात्रा में गुरुवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी बीएमकेजी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बीएमकेजी के हवाले से कहा कि मौसम एजेंसी के अनुसार भूकंप सुबह 6.05 बजे आया, जिसका केंद्र पेसिसिर सेलाटन (दक्षिण तट) जिले से 36 किमी दक्षिण-पूर्व में और जमीन के नीचे 82 किमी की गहराई में स्थित था।
एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटकों में सुनामी आने की संभावना नहीं है।
भूकंप के झटके नजदीकी जंबी प्रांत में भी महसूस किए गए।
–आईएएनएस
एसकेके/एसकेपी