इंदौर, 1 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या करने वाले बैंक के सुरक्षाकर्मी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया।
लगभग दो सप्ताह पहले खजराना इलाके के कृष्ण बाग कॉलोनी में बैंक के सुरक्षाकर्मी राज्पाल का अपने पड़ोसियों से कुत्ते को घुमाने को लेकर विवाद हुआ, जिस पर उसने घर में पहुंचकर लाइसेंसी बंदूक से फायर किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अमला शुक्रवार को आरोपी के आवास पर पहुंचा और उसके मकान को गिराने की कार्रवाई शुरू हुई।
कुछ लोगों ने विरोध किया, मगर बाद में प्रशासन ने आरोपी के मकान के आगे का हिस्सा ढहा दिया। प्रशासन ने पहले पूरा मकान गिराए जाने का आदेश दिया था।
मगर, कुछ लोगों के विरोध के चलते प्रशासन और विरोध करने वालों के बीच सहमति बनी जिस पर आगे का हिस्सा तोड़ा गया।
–आईएएनएस
एसएनपी