इंदौर, 21 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर बुधवार को सूर्योदय देखने जा रहे छात्रों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
इंदौर में जाम गेट पर छात्रों का एक ग्रुप सूर्योदय देखने जा रहा था। इस दौरान कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि, पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय कॉलेज के सात छात्र एक कार में सवार होकर जाम गेट पर सूर्योदय देखने जा रहे थे। इसमें से एक छात्रा समृद्धि देव का जन्मदिन था, सभी ने बाइपास क्षेत्र में जन्मदिन मनाया और उसके बाद जाम गेट पर पहुंचकर सूर्योदय का नजारा देखने का प्लान बनाया।
सभी छात्र कार से जाम गेट की तरफ बढ़ रहे थे। तभी एक जानवर के सामने आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ा और वह कई बार पलटी। इस हादसे में समृद्धि और एक अन्य छात्र यग्नेश की मौत हो गई। पांच अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
–आईएएनएस
एसएनपी/एससीएच