पन्ना. शहर की इंद्रपुरी कॉलोनी सर्व सुविधा युक्त विकसित कॉलोनी बनेगी. यह बात प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार 21 अक्टूबर को एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से यहां बनने जा रहे शॉपिंग कांप्लेक्स के भूमि पूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उल्लेखनीय है कि पन्ना के वार्ड क्रमांक 3 इंद्रपुरी कॉलोनी में बहूप्रशिक्षित शॉपिंग कांप्लेक्स के निर्माण की आधारशिला पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य अतिथि व नपा अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे की अध्यक्षता में रखी गई.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विष्णु पांडे, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, पार्षदगण व बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहर की इस सुव्यवस्थित कॉलोनी में शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण होने से रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति यहीं पर हो सकेगी. आपने कहा कि पन्ना शहर का सुव्यस्थित विकास हमारा लक्ष्य है, जिसे सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा.
पन्ना विधायक ने कहा कि श्री जुगल किशोर जी महलोक का टेंडर होने वाला है इसके पूरा होने पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आपने कहा कि शहर में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. गर्मियों में अब शहर वासियों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. चौपाटी के रूप में विकसित होगा बेनीसागर तालाब पूर्व मंत्री व विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना शहर के बेनीसागर तालाब को चौपाटी के रूप में विकसित किया जाएगा.
ट्रिपल टी : टाइगर, टेंपल व टूरिज्म को ध्यान में रखकर पन्ना शहर के विकास की योजना पर काम किया जा रहा है, जिससे मंदिरों का शहर पन्ना आकर्षक व खूबसूरत बनेगा. यहां पर बुंदेल केसरी महाराजा छत्रसाल जी की बड़ी मूर्ति भी स्थापित किए जाने की योजना है, जिसे पूरा किया जाएगा.