जबलपुर. इन्शोरेंश की राशि प्राप्त करने फर्जी दुर्घटना रिपोर्ट दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने जांच के बाद वाहन मालिक तथा कथित पीडितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस क. लि. इंदौर (म.प्र.) कंपनी के इन्वेस्टिगेशन मैनेजर सेवियो एम्ब्रोस उम्र 42 साल ने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्यक्ष से शिकायत की थी कि गढ़ा थाने में दो सड़क दुर्घटनाओं की दो फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वास्तव में कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई और इन्शोरेंश की राषि प्राप्त करने फर्जीवाड़ा किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर जांच के आदेश जारी किये थे.
जांच में गढा थानान्तर्गत 17 अप्रैल 2024 को प्रार्थी रामू लाल झारिया एवं आहत ग्यारसी बाई झारिया के साथ कोई वाहन दुर्घटना होना नही पाया गया है . फरियादी रामू लाल झारिया, आहत ग्यारसी बाई झारिया एवं वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड सी 7028 के चालक महेन्द्र कुमार पटेल के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक मामला पंजीबध्द कराकर बीमा कंपनी से क्लेम का अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सड़क दुर्घटना की झूठी कहानी गढ़ी गई थी.
इसी प्रकार गढा थानान्तर्गत 8 जून 2024 को सूपाताल मंदिर के आगे प्रार्थी राम बहोर कोल एवं आहत ददन कोल के साथ कोई वाहन दुर्घटना होना नही पाया गया है . फरियादी प्रार्थी राम बहोर कोल एवं आहत ददन कोल तथा वाहन क्रमांक एमपी 20 एनके 4658 के चालक अंकित कुशवाहा के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
पुलिस ने जांच के बाद दर्ज अपराध को खारिज करते हुए बीमा कंपनी से क्लेम का अवैध लाभ प्राप्त करने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले सभी 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 420,417,120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है.