बेंगलुरू, 3 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक पुलिस ने इंस्टाग्राम हैंडल का इस्तेमाल कर मासूम महिलाओं को फंसाने के आरोप में शुक्रवार को एक तकनीकी विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान बेंगलुरु के कोरमंगला निवासी दिली प्रसाद के रूप में हुई है। प्रसाद ने एक निजी कंपनी के साथ काम किया और उनमें से अधिकांश में उसके एक महिला और एक मैनेजर के रूप में पांच इंस्टाग्राम अकाउंट थे।
प्रसाद महिलाओं के साथ चैट करता था और दावा करता था कि वह उन्हें उन कंपनियों में नौकरी दिला सकता है जहां उसके संपर्क हैं। प्रसाद की बातों पर विश्वास करते हुए महिलाएं उसके बताए हुए स्थानों पर आ गईं।
उसने ज्यादातर ओयो होटलों में कमरे बुक किए और महिलाओं के वहां आने के बाद उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और इन हरकतों को कैमरे में कैद कर लिया। वह उनकी निजी वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर प्रताप रेड्डी ने कहा कि प्रसाद के पास 10 से ज्यादा युवतियों के वीडियो थे। पुलिस ने प्रसाद के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले दो साल से महिलाओं को फंसा रहा था।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम