जेरूसलम, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर सैन्य कार्रवाई तेज करने का ऐलान किया है।
रविवार को अपने एक संबोधन में नेतन्याहू ने आने वाले दिनों में कार्रवाई की धमकी दी। हालांकि उन्होंने समय और स्थान के बारे में खुलासा नहीं किया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “हम और ज्यादा दर्दनाक हमला करेंगे, और यह जल्द ही होगा।”
उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में, इजराइल हमास पर सैन्य और राजनयिक दबाव बढ़ाएगा, क्योंकि अपने बंधकों को मुक्त कराने और जीत हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है।
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली सेना राफा पर जमीनी हमला शुरू करेगी।
–आईएएनएस
पीके/सीबीटी