यरूशलम, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायली सेना ने दावा किया है कि देश की वायु सेना ने लाल सागर के ऊपर एक मानव रहित विमान (ड्रोन) को मार गिराया, क्योंकि वह इजरायल की ओर बढ़ रहा था।
इसमें कहा गया है कि वायु सेना की नियंत्रण इकाई ने “पूरी घटना के दौरान लक्ष्य की निगरानी की”।
यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा “कई आत्मघाती ड्रोन” का उपयोग करके इजरायल के लाल सागर रिसॉर्ट शहर इलियट पर एक ताजा हमले का दावा करने के बाद इजरायली सेना ने बयान जारी किया।
गत 7 अक्टूबर को इज़रायल-हमास संघर्ष की शुरुआत के बाद से हूती बलों ने इलियट की ओर कई मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए हैं। उनका कहना है कि हमले “हमास का समर्थन करने के लिए” किए गए थे।
–आईएएनएस
एकेजे