यरूशलम, 8 मार्च (आईएएनएस)। इजराइल की सेना ने पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के हमले से जुड़ी विफलताओं की जांच शुरू कर दी है। हमले में सैकड़ों नागरिकों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक का अपहरण कर लिया गया था।
सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्ज़ी हलेवी ने कमांडरों को लिखे एक पत्र में लिखा, “अचानक हुए हमलेे में सैकड़ों नागरिकों और सैनिकों की जान चली गई। सुरक्षाकर्मी हमले को रोकने व लोगों की जीवन की रक्षा करने में विफल रहे।”
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में खुफिया विफलताओं की भी तहकीकात की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने सीमा पार कर इजराइल पर हमला कर दिया था। हमले में लगभग 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 253 व्यक्तियों को बंधक बना लिया गया था।
–आईएएनएस
सीबीटी/