बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वाणिज्य विभाग से मिली ख़बर के अनुसार 2023 में तिब्बत में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 87 अरब 98 करोड़ युआन हुई, जो 21.1% की वृद्धि रही और राष्ट्रीय औसत से 13.9% अधिक है।
यह विकास दर देश में पहले स्थान पर है। पिछले वर्ष में तिब्बत ने शहरी उपभोग को उन्नत करना जारी रखा है। जबकि, शहरी उपभोग वातावरण में सुधार हो रहा है, तिब्बत ने ग्रामीण उन्नयन की उपभोग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ग्रामीण उपभोक्ता बाजार की क्षमता की खोज भी की। ग्रामीण उपभोग भी विकसित हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार ग्रामीण परिसंचरण बुनियादी ढांचे और सेवाओं में कमियों को पूरा करते हुए ग्रामीण उपभोग क्षमता जारी की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 16 अरब 31 करोड़ 40 लाख युआन तक पहुंच गई, जो वर्ष 2022 से 28.8% की वृद्धि रही।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वाणिज्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि उपभोग सुचारु आर्थिक संचालन में एक महत्वपूर्ण कड़ी है और आर्थिक विकास के लिए पहली प्रेरक शक्ति है।
इस वर्ष, तिब्बती वाणिज्य प्रणाली सक्रिय रूप से चीनी वाणिज्य मंत्रालय के “उपभोग संवर्धन वर्ष” की कार्य तैनाती को लागू करेगी और उच्च गुणवत्ता वाले जीवन के लिए लोगों की ज़रूरतों को पूरा करना जारी रखेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/