शहडोल. साइबर ठग समूचे प्रदेश में अपने पैर पसारते जा रहे हैं. कभी शासकीय योजनाओं तो कभी अन्य तरीकों से लगभग हर रोज सायबर ठग किसी नए व्यक्ति को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला शहडोल में सामने आया हैं जिसमें एक महिला ठगी का शिकार हुई. एक एप्प की वेबसाइट पर इधर महिला ने ओटीपी दर्ज किया और उधर खाते से पूरे 13 लाख रुपए साइबर ठगों ने पार कर लिए. विधवा महिला के खाते में वह पैसा था जो उनके ससुर के रिटायरमेंट पर मिला था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठग के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी हैं.
ब्यौहारी थाने का मामला
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक 29 वर्षीय महिला के बैंक खाते से एक अज्ञात ठग ने करीब 13 लाख रुपये की ठगी कर ली. यह धोखाधड़ी किसी मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से की गई. पीडि़त महिला ने जब अपने खाते से इतनी बड़ी राशि गायब होते देखी, तो उसने तुरंत ब्यौहारी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 318(4) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.