मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से तनाव जारी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए करारा जवाब दिया था। इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई। पाकिस्तानी कलाकार और यूजर्स सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड-टीवी सेलेब्स अपने देश और अपनी सेना का सपोर्ट कर रहे हैं। इस सब के बीच एक एक्टर ने सबका ध्यान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ खींचा और पड़ोसी मुल्क पर चुटकी लेते हुए एक पोस्ट किया।
उल्लेखनीय है कि इमरान खान भ्रष्टाचार मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है। उन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से अपनी याचिका में जेल पर ड्रोन हमले की आशंका जताते हुए पैरोल पर रिहाई की मांग की थी।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इमरान खान की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बैठे नजर आ रहे हैं और फोटो पर नीचे की ओर लिखा है, ‘आपने घबराना नहीं है।’ इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “लगता है, इमरान भाई को अब हम ही छुड़ाएंगे।”
एक्टर के पोस्ट पर भारतीय यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।
देशद्रोह और भ्रष्टाचार के कई मामलों में इमरान खान जेल में बंद हैं। इनमें मुख्य आरोप मई 2023 में दंगे का है।
इस बीच, भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद इमरान खान समेत कई पाकिस्तानी नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में पाबंदी लगा दी है। दो न्यूज पोर्टल्स बलूचिस्तान टाइम्स और बलूचिस्तान पोस्ट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक्स अकाउंट्स पर भी देश में रोक लगाई गई थी। ख्वाजा आसिफ भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी और परमाणु हमले की धमकी देने के लिए चर्चा में थे।
भारत ने पाकिस्तान के कई प्रमुख यूट्यूब चैनलों, जैसे डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, इरशाद भट्टी, जीएनएन, और क्रिकेटर शोएब अख्तर के चैनल को भी प्रतिबंधित किया है।
–आईएएनएस
पीके/एकेजे